बारिश का कहर जारी- रेलवे ट्रैक धंसा- कालिंदी एक्सप्रेस रोके जाने से..

कानपुर। लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है। रेलवे ट्रैक के जमीन में धंस जाने से जब एक्सप्रेस ट्रेन को अचानक रोका गया तो उसमें सवार पैसेंजर में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारी रेलवे ट्रैक को ठीक करने में जुट गए हैं।
शनिवार को कानपुर में बीते दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव के पास से होकर गुजर रही रेलवे लाइन जमीन में धंस गई। उसी समय वहां से होकर गुजर रही कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने जब ट्रैक को जमीन में धंसे हुए देखा तो उसने संभावित बड़े खतरे को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

अचानक ट्रेन के रुकने से रेलगाड़ी में सवार पैसेंजर में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। रेलगाड़ी से नीचे उतरे लोगों ने देखा कि आगे ट्रैक जमीन में धंसा हुआ है। समय रहते गाड़ी के रोकने से टले हादसे को लेकर पैसेंजर ने लोको पायलट की सजगता की जमकर प्रशंसा की।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी इंजीनियरों तथा कर्मचारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक को ठीक करने के काम में जुट गए।