मैरिज होम के बाहर दूल्हे के पिता से लूट- नगदी एवं जेवरात का बैग..

धौलपुर। बेखौफ हुए बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम देते हुए मैरिज होम के बाहर दूल्हे के पिता से नगदी एवं जेवरात भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। सरेआम अंजाम दी गई लूट की इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई।
मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद के जौरा खुर्द से आई बारात धौलपुर के एक मैरिज होम में ठहरी हुई थी। सोमवार की रात बारात की चढ़त के दौरान दूल्हे के पिता गिर्राज पुत्र बालमुकुंद जेवरात का बैग लेकर जिस समय मैरिज होम के बाहर आए, ठीक उसी समय अपाचे बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो नकाबपोश बदमाश उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए।
बैग में तकरीबन 240000 रुपए की नगदी और तकरीबन दो तोला वजन के सोने के जेवरात थे। सरेआम अंजाम दी गई इस लूट की सूचना मिलते ही कोतवाली और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी समय तक दौड़-धूप की लेकिन वह हाथ नहीं लग सके।