महान ऑफ़ स्पिनर ने अब आईपीएल को भी कह दिया अलविदा

नई दिल्ली। वन डे, t20 और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान करने वाले महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज भारत में क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है। महान ऑफ़ स्पिनर ने अब इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल से भी सन्यास का ऐलान किया है।
बुधवार को भारत के महान ऑफ़ स्पिनर रहे रविचंद्रन अश्विन ने अब इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को भी अलविदा कहने का ऐलान किया है।
वन डे, t20 और टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके रविचंद्रन अश्विन अब आईपीएल से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद भारत में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट को रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल के दिसंबर महीने में ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बीच में ही अलविदा कह दिया था। हालांकि उन्होंने तैयार किए नए प्लान के मुताबिक क्लियर किया है कि वह अब अन्य t20 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे।