हॉस्पिटल कैंपस में हथोड़ा बजाकर जमींदोज की मजार- गंगाजल से..

वाराणसी। हिंदूवादी युवकों ने हल्ला बोल करते हुए कबीर चौरा की मजार को ध्वस्त कर दिया। मजार की चादर और पूजा सामग्री को हटाने के बाद युवाओं की भीड़ ने उसके ऊपर हथौड़े चलाएं।
रविवार को वाराणसी में कबीर चौरा की मजार पूरी तरह से जमींदोज कर दी गई है। हिंदूवादी युवकों ने मौके पर पहुंच कर मजार की चादर और पूजा सामग्री को वहां से हटाया और उसके ऊपर हथौड़े चलाने शुरू कर दिए।

मजार तोड़ने वाले अतुल ने 99 हथौड़े चला कर मजार को ध्वस्त कर दिया और उसमें से निकली ईंटें उठाकर इधर-उधर फेंक दी। मजार पर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए युवाओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।।
अस्पताल परिसर में मजार को तोड़ते देखकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां पर जमा हो गई। मजार तोड़ने वालों ने पूरी घटना के वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया।
हर हर महादेव का जय घोष करते हुए मौके पर मिठाई भी बांटी गई।