LLB की डिग्री लेने निकली युवती घर का कीमती सामान समेटकर प्रेमी संग फरार

LLB की डिग्री लेने निकली युवती घर का कीमती सामान समेटकर प्रेमी संग फरार

ललितपुर। कॉलेज से डिग्री लाने के बहाने घर से निकली युवती घर के कीमती सामान को समेटकर अपने प्रेमी के साथ रफू चक्कर हो गई है। एलएलबी की डिग्री लाने की बात कह कर घर से निकली बेटी के देर शाम तक भी घर नहीं लौटने पर जब घर के सामान की छानबीन की तो जेवरात गायब मिले। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की है।

सोमवार को ललितपुर कोतवाली सदर क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय युवती 1 सितंबर की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे झांसी से एलएलबी की डिग्री लाने की बात कह कर घर से निकली थी।

देर शाम तक जब लड़की घर नहीं लौटी तो चिंतित हुए परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। तमाम संभावित स्थानों पर की गई खोजबीन में लड़की का पता नहीं चलने पर 3 सितंबर को जब लड़की के पिता ने घर के सामान की छानबीन की तो घर से दो तोला सोने का हार, सोने की चार चूड़ियां, चांदी की कमरबंद, सोने की अंगूठी और तकरीबन दो लाख रुपए की नगदी गायब मिली।

पिता द्वारा और अधिक तहकीकात किए जाने पर पता चला कि डिग्री लेने के बहाने घर से गई लड़की अपने बैंक खाते से भी पैसे निकाल कर ले गई थी, पासबुक और चेक बुक भी घर से गायब थी।

पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि यह केवल प्रेम प्रसंग का मामला नहीं है बल्कि एक सोची समझी आपराधिक साजिश है। लड़की के पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी अभिषेक शर्मा और उसकी बहनों के साथ-साथ माता-पिता पर इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है।

पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी अभिषेक शर्मा उसकी बहन और माता-पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

Next Story
epmty
epmty
Top