बाग की घेराबंदी- छिपे बैठे संदिग्ध पकड़कर पुलिस को सौंपे- बाईक में आग

बाग की घेराबंदी- छिपे बैठे संदिग्ध पकड़कर पुलिस को सौंपे- बाईक में आग

उन्नाव। बाग के भीतर छिपे हुए बैठे 10 से भी अधिक संदिग्ध लोगों को ग्रामीणों ने घेराबंदी पर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान कब्जे में ली गई संदिग्धों की चार बाईको में से एक मोटरसाइकिल आग के हवाले कर दी गई जो जलकर राख हो गई है।


रविवार को उन्नाव के फतेहपुर चोरासी थाना क्षेत्र के मुन्नी पुरवा गांव में उस समय चारों तरफ बुरी तरह से हलचल मच गई, जब ग्रामीणों ने बाग में छिपे 10 से भी अधिक संदिग्ध लोगों की हलचल देखी।

गांव के किनारे स्थित बाग में जैसे ही युवकों ने हलचल महसूस की, वैसे ही उन्होंने गांव में मामले की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही सैकड़ो ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और सभी ने बाग को चारों तरफ से घेर लिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने संदिग्धों को भागने का मौका देने की बजाय उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया, इस दौरान गांव वालों ने संदिग्धों की चार बाइक भी अपने कब्जे में ले ली।

गुस्साए लोगों ने इनमें से एक बाइक आग के हवाले कर दी, संदिग्धों के पकड़े जाने से माहौल तनाव पूर्ण हो गया। इसी दौरान मामले की जानकारी पुलिस के हाथ लग गई।

तुरंत यातायात प्रभारी अजय सिंह और इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत किया।


पुलिस ने गांव वालों से छुड़ाकर हिरासत में लिए गए संदिग्धों को तुरंत थाने पहुंचाया और उनकी बाइक भी बरामद कर ली।

पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह किस उद्देश्य के साथ गांव में आए थे और किस वजह से बाग में छिपे हुए थे?

Next Story
epmty
epmty
Top