ब्रांडेड कंपनी के नकली खाद का खेला- पुलिस ने 5 शातिर अरेस्ट कर खोली पोल

ब्रांडेड कंपनी के नकली खाद का खेला- पुलिस ने 5 शातिर अरेस्ट कर खोली पोल

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश पर जनपद की थाना नई मंडी पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर खेले जा रहे ब्रांडेड कंपनियों के नकली खाद के खेल की पोल खोलते हुए पांच शातिर नक्कालों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तकरीबन 40 लाख रुपए की कीमत के ब्रांडेड कंपनी का नकली खाद, खरपतवार नाशक तथा कीटनाशक खाद बनाने एवं पैकिंग करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

रविवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जिला मुख्यालय पर गांव सिलाजुडडी में नकली खाद की फैक्ट्री लगाकर किसानों को चूना लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया है कि उनके निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव तथा थाना प्रभारी नई मंडी दिनेश चंद व एसओजी प्रभारी एवं कृषि विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गांव सिलाजुडडी जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा श्री राम एग्रो ऑर्गेनिक इंडस्टरीज नाम से नकली खाद बनाने की फैक्ट्री लगाई है। जहां‌ पर भारी मात्रा में नकली खाद एवं उर्वरक आदि तैयार किया जा रहे हैं।


मुखबिर की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द थाना नई मण्डी, राहुल सिहं तेवतिया जिला कृषि अधिकारी मु0नगर और उनकी टीम, सब इंस्पेक्टर दिनेश कौशिक थाना नई मण्डी, सब इंस्पेक्टर अखिल चौधरी एसओजी, सब इंस्पेक्टर अजय गौड एसओजी, सब इंस्पेक्टर मोहित चौधरी एसओजी, देवेन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक कृषि रक्षा अधिकारी, सुनील कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी कृषि रक्षा अधिकारी, सचिन कुमार वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, है0का0 तरूण पाल एसओजी, है0का0 गुरनाम एसओजी, है0का0 विक्रात एसओजी, का0 रवि राणा एसओजी, है0का0 जितेन्द्र त्यागी एसओजी, का0 विश्वेन्द्र कुमार थाना नई मण्डी, का0 चन्द्रभान थाना नई मण्डी की संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां पर कुछ लोग नकली खाद बनाने का कार्य कर रहे थे तथा तैयार खाद व उर्वरक को पिकअप में लाद रहे थे।

पुलिस टीम द्वारा शातिरों की घेराबन्दी की गई और दबिश देकर भागने का मौका दिए बिना आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से रमेशपाल पुत्र रघुवीर सिहं निवासी बच्चन सिहं कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर, आसिफ पुत्र अख्तर निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर, आरिस पुत्र अकबर निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी मु0नगर, सलीम पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर, रियासत पुत्र हसन निवासी ग्राम नसीरपुर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रान्डेड कम्पनी (इफको, दयाल, आईपीएल, एफएमसी आदि) का तैयार नकली खाद एवं उर्वरक, हर्बीसाईड व पेस्टीसाईड, नकली खाद बनाने के उपकरण, रसायन, पैंकिग मशीन, खाली पैकेट व एक बोलेरो पिकअप बरामद की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए शातिरों से की गई प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि ब्रांडेड कम्पनियों के उर्वरक, खाद,कीटनाशक आदि की बाजार में काफी मांग रहती है इसके लिये शातिरों ने ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से नकली खाद व उर्वरक आदि बनाने की फैक्ट्री लगायी थी।

पकड़े गए शातिर बाजार से कच्चा माल व कैमिकल आदि खरीद कर उन्हें ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से पैक कर बाजार में सप्लाई करते है तथा मुनाफा अर्जित करते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त रमेशपाल द्वारा बताया गया कि वह इस नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का मालिक है तथा आसिफ, आरिफ व सलीम द्वारा फैक्ट्री में नकली खाद एवं उर्वरक तैयार कर पैक किया जाता है एवं रियासत द्वारा तैयार माल को विभिन्न स्थानों पर बोलेरो पिकअप की सहायता से सप्लाई किया जाता है।

पकड़े गए लोग नकली माल की पैंकिग करने के लिये हापुड़ से ब्रांडेड कम्पनियों के खाली रैपर, बोरे, पैकेट आदि लाते हैं तथा उनमें नकली माल भरकर असली माल के नाम से बाजार में बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से नकली उर्वरक, खाद आदि बनाना तथा बाजार में सप्लाई करना स्वीकार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए शातिरों द्वारा किन-किन स्थानों व लोगों को नकली खाद एवं उर्वरक बेचे गये है इसकी जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top