बारिश का कहर- गिरी मकान की बालकनी- गाड़ियों पर गिरा मलबा- परिवार ने...

पाली। शहर के चौराहे के निकट स्थित मकान की बालकनी गिर जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। गनीमत इस बात की रही कि घटना के समय सड़क पर कोई नहीं था। बालकनी का मलबा गाड़ियों पर गिरा है, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई है।
पाली शहर के सूरज पोल चौराहे के निकट हुए हादसे में सोमवार की देर रात अचानक से मकान की बालकनी भरभराकर धमाके के साथ गिर गई। मलबे के गिरने से हुए धमाके की आवाजों को सुनकर आसपास के लोग दहशत के मारे अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।

मकान की बालकनी का मलबा गली में खड़ी दो गाड़ियों पर गिरा, जिससे वह दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत इस बात की रही है कि रात के समय यह हादसा होने से मलबे की चपेट में आकर कोई जख्मी या हताहत नहीं हुआ है, जबकि पास में एक मॉल मौजूद है जिसमें हर वक्त लोगों की आवाजाही लगी रहती है।
मकान की बालकनी गिरने की यह घटना गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम और कोतवाली थाना पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर परिवार को मकान से सुरक्षित बाहर निकाला है।