एक साथ उठी बाप बेटे की अर्थी- पिता की मौत बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा

बुलंदशहर। मजदूरी करके अपना और परिजनों का पेट पालने वाले पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई, पिता की मौत की खबर सुनते ही बेटे को इतना सदमा पहुंचा कि उसने भी दम तोड़ दिया, बाप बेटे की एक साथ हुई मौत से परिवार के साथ गांव वाले भी गम में डूब गए।
जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद कस्बे के मोहल्ला जाटियान में रहने वाले 62 वर्षीय राजेंद्र प्रजापति की शनिवार की देर शाम बीमारी के चलते मौत हो गई थी। राजेंद्र की मौत की जानकारी कई घंटे बाद जब उसके 26 वर्षीय बेटे पंकज को मिली तो वह अपने पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका।
पिता के निधन की खबर सुनते ही पंकज की तबीयत बिगड़ने लगी, परिवार के लोग पंकज की हालत को देखकर बुरी तरह से घबरा गए। ग्रामीणों की सहायता से पंकज को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे परिजनों के सामने जब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया।
रविवार को मोहल्ले में पिता पुत्र की जब एक साथ अर्थी उठी तो परिजनों के साथ लोगों की भी आंखें बुरी तरह से नाम हो गई। बताया जा रहा है कि पंकज गाड़ी चला कर परिवार का पालन पोषण करता था।


