पांच साल से फरार घोषित भगोड़े को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

पांच साल से फरार घोषित भगोड़े को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की अंतरराज्यीय सेल (आईएससी) ने पांच साल से फरार चल रहे एक घोषित अपराधी और लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजत तोमर उर्फ राजबीर (45) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बागपत (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में छिपकर रह रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक है और लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था।

अपराध शाखा के उपायुक्त आदित्य गौतम ने मंगलवार को बताया कि आरोपी पर दिल्ली और गुरुग्राम में दर्ज कई मामलों में वांछित था। अदालतों ने उसे तीन मामलों में भगोड़ा घोषित किया था। वह लगातार पहचान छुपाने के लिए नाम बदलकर और ठिकाने बदलकर रह रहा था।

पुलिस जांच में सामने आया कि 2007 में उसने विकासपुरी इलाके में एक दुकान में घुसकर मारपीट की थी। 2016 में गुरुग्राम में लूट और आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ा गया था। 2020 और 2021 में द्वारका सेक्टर-23 थाने में भी उस पर धमकी और हमला करने के मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम ने दिल्ली-एनसीआर और यूपी में उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। गुप्त सूचना के आधार पर पंजाबी बाग में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे बार-बार अपराधों में शामिल होने के कारण परिवार ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था। वह बागपत, नरेला-बवाना, उत्तम नगर और पंजाबी बाग में ठिकाना बदलते हुए रह रहा था और पहचान छिपाने के लिए नाम बदलकर राजबीर रख लिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top