पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने आयोग की आलोचना कर उठाई वोट चोरी..

नई दिल्ली। भारत के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे एसवाई कुरैशी ने चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वोट चोरी के आरोपों को लेकर राहुल गांधी के शिकायतों की जांच के बजाय वह उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने अपनी पुस्तक डेमोक्रेटिक हार्ट लैंड के लांचिंग से पहले न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इलेक्शन कमीशन को सलाह देते हुए कहा कि वह निष्पक्ष दिखाई दे और हलफनामा मांगने की बजाय जांच के माध्यम से तथ्यों को सामने लेकर आए।
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने नेपाल में हुए घटनाक्रम को जीवंत लोकतंत्र का संकेत बताते हुए सोशल मीडिया पर नियंत्रण के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी और भारत को शार्क देशों में लोकतंत्र की मदद के लिए बड़े भाई की भूमिका निभाने को कहा।
Next Story
epmty
epmty