कमरे में जल रही अंगीठी ले गई सोते चार दोस्तों की जान-सर्दी से बचने को..

कमरे में जल रही अंगीठी ले गई सोते चार दोस्तों की जान-सर्दी से बचने को..
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाए गए कोयले का धुआं अंदर सो रहे चार दोस्तों की जान को ले गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दरवाजा तोड़कर घर में घुसी पुलिस को चारों दोस्त मरे हुए मिले हैं, पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद के पनकी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले मूल रूप से देवरिया के थाना तरकुलवा क्षेत्र के गांव तोकलपुर निवासी 28 वर्षीय अमित वर्मा, 22 वर्षीय संजू सिंह, 23 वर्षीय राहुल सिंह और 28 वर्षीय दौड़ अंसारी काफी दिन चढे तक भी जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो पडौस में रहने वाले अन्य साथियों ने दरवाजा खटखटाकर उन्हें उठाने की कोशिश की।


लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद शक होने पर पड़ोसियों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर जब कमरे के अंदर घुसी तो चारों दोस्तों की लाश पड़ी हुई थी।


ऑयल सीड्स कंपनी में काम करने वाले चारों दोस्त कंपनी परिसर में ही किराए के कमरे पर रह रहे थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में तसले के अंदर कोयले जलते हुए मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया गया है कि चारों दोस्तों की कमरे के अंदर फैले धुएं और कोयले की गैस से दम घुटने से जान चली गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top