गोदामों मे लगी आग ने स्कूटी ऑटो रिक्शा एवं स्पेयर पार्ट्स को बनाया लोहा

गुरुग्राम। मारुति सुजुकी कंपनी के सामने स्थित दो गोदामों के भीतर लगी आग ने वहां पर खड़ी तकरीबन तीन दर्जन स्कूटी, ऑटो रिक्शा और बड़ी संख्या में स्पेयर पार्ट्स को जलाकर खाक करते हुए उन्हें लोहे में तब्दील कर दिया। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर के भीतर उसने दोनों गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया था। तकरीबन 4 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम में आग पर काबू पाने में कामयाब हो सकी है।
हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर- 18 में मारुति सुजुकी कंपनी के सामने स्थित दो गोदामों के भीतर आधी रात के बाद लगी आग ने उनके भीतर खड़ी 30 से भी अधिक स्कूटियों, चार ऑटो रिक्शा और बड़ी संख्या में स्पेयर पार्ट्स को अपनी चपेट में लेते हुए उन्हें जलाकर खाक कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे एक गोदाम के भीतर लगी आग तेजी के साथ फैलते हुए स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स के गोदाम तक पहुंच गई थी।
आग से उठ रही लपटें इतनी भयानक थी कि दोनों गोदाम देखते ही देखते पूरी तरह से आइ की चपेट में आ गए। मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उस समय तक आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया।
लेकिन उस समय तक गोदाम में लगी आग उसमें भारी सामान को जलाकर खाक कर चुकी थी।