पेंट फैक्ट्री में लगी आग से आसमान धुआं ही धुआं-5 किलोमीटर दूर..

नोएडा। पेंट फैक्ट्री के भीतर लगी आग से आसमान धुआं ही धुआं हो गया और आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि 5 किलोमीटर दूर से ही फैक्ट्री से उठ रही आग की लपटें और काला धुआं दिखाई दे रहा था। तकरीबन 30 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-2 स्थित पेंट बनाने वाली शम पेंट्स इंडस्ट्री में आग लग गई। कंपनी के ऊपरी तल पर लगी आग केमिकल और पेंट होने की वजह से इतनी तेजी के साथ फेली कि उसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की यह घटना जिस वक्त हुई उस समय कंपनी के भीतर कोई भी नहीं था। फैक्ट्री के गार्ड ने पुलिस और दमकल विभाग की घटना की जानकारी दी।फायर ऑफिसर ने एक-एक करके दर्जनभर गाड़ियों के साथ दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा, लेकिन वह आग पर काबू पाने में असफल रहे, आसपास के इलाकों से अन्य गाड़ियां मंगाई गई। आग बुझाने की 30 गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया।
इससे पहले सावधानी के तौर पर पुलिस और फायर कर्मियों ने आसपास की कंपनियों को खाली कर लिया था, आसपास की फैक्ट्री की दीवारों पर भी लगातार पानी डाला गया जिससे वहां पर आज अपना डेरा नहीं जमा सके। फैक्ट्री में लगी आग से हुए नुकसान का अब आंकलन किया जा रहा है।