फोम गोदाम में लगी आग से हिले आसपास के लोगों के दिल- चार दमकल ने..

फोम गोदाम में लगी आग से हिले आसपास के लोगों के दिल- चार दमकल ने..
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। फोम गोदाम में लगी भयंकर आग को देखकर आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घरों से बाहर निकलकर आए लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तकरीबन घंटे भर से भी ज्यादा समय तक मोर्चा संभालते हुए उन्होंने आग पर काबू पाया।

ताज नगरी आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र के ढोलीखार में स्थित हाजी इरफान और हाजी कल्लू के फोर्म गोदाम में बीती रात आग ने अपना कब्जा जमा लिया। गोदाम में जूते में लगने वाले फोम के अलावा अन्य सामग्री भी मौजूद थी।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात मोहल्ले में एक बारात निकली थी जिसमें जमकर आतिशबाजी की जा रही थी, इसी दौरान पटाखे की चिंगारी गोदाम में रखे सामान पर गिर गई, जिससे पहले तल पर लगी आग से तेज लपटें उठने लगी। थोड़ी ही देर में आग नीचे तक फैल गई। धुआं और लपटें उठती हुई देख दहशत में आए आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को तुरंत घटना की सूचना दी।


आग बुझाने की चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तुरंत गोदाम में लगी आग पर पानी डालना शुरू कर दिया, लेकिन गोदाम में फोम होने की वजह से आग बुझाने के बजाय तेजी पकड़ रही थी, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मेहनत करनी पड़ी।

तकरीबन 1 घंटे से भी ज्यादा की कोशिश के बाद दमकल कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कामयाब हुए। आग लगने की इस घटना में कितना नुकसान हुआ है? फिलहाल इसका आकलन किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खासा पसीना बहाना पड़ा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top