अस्थि विसर्जन करने आया परिवार गंगा में डूबा- ब्रजघाट में गोताखोरों....

हापुड़। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में अस्थि विसर्जन करने के लिए मेरठ से आए परिवार के सात गंगा स्नान के वक्त बड़ा हादसा हो गया। स्नान करने के लिए गंगा में उतरे परिवार के सात लोग तेज बहाव की चपेट में आ गए। तुरंत सक्रिय हुए गोताखोरों ने गंगा में समाने को तैयार सभी लोगों को सकुशल बचा लिया।
बृहस्पतिवार को मेरठ का रहने वाला परिवार अस्थि विसर्जन करने के लिए ब्रजघाट आया था, अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने के बाद जब परिवार के लोग गंगा में स्नान कर रहे थे उसी समय सात व्यक्ति गंगा के भीतर समाने लगे।
आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंगा में डूबते देखकर घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और उन्होंने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया।
इसी दौरान मौके पर गोताखोर तुरंत से सक्रिय होते हुए गंगा में कूद पड़े और उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर गंगा में समाने को तैयार सभी सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आरती स्थल के पास गंगा के बढ़े जल स्तर की वजह से वहां पर एक गहरा गड्ढा बन गया है। श्रद्धालु अक़्सर अनजाने में इस गड्ढे में फंस जाते हैं।
उधर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि वह गंगा में स्नान करते वक्त सतर्कता बरते और केवल निश्चित सुरक्षित स्थान पर ही स्नान करें।