भैंसे के बर्थडे पर पूरे गांव की दावत- DJ पर नाच लोगों ने मचाया धमाल

अमरोहा। भैंसे के बर्थडे पर पूरे गांव को दी गई दावत अब इलाके में चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। धूमधाम के साथ मनाए गए भैंसे शेरा के बर्थडे पर दावत में पहुंचे लोगों ने वहां बज रहे डीजे की धुन पर नाचते हुए खूब धमाल मचाया।
दरअसल जनपद अमरोहा के बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव सुनगढ में रहने वाले पशुपालक इसरार ने अपने घर पर भैंसा पाला हुआ है। शेरा नाम के इस भैंसे का बृहस्पतिवार को दूसरा जन्मदिन था।
पशुपालक ने भैंसे के बर्थडे पर गांव वालों को दी गई दावत के दौरान शेरा को रंगीन कपड़ों, फूलों की माला और झालरों से सजाया। बृहस्पतिवार की देर रात गांव वालों को दी गई दावत को लेकर इसरार का कहना है कि शेरा उनके लिए केवल एक जानवर नहीं बल्कि परिवार का एक सदस्य है।

भैंसे की बर्थडे पार्टी के लिए गांव की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के पकवान और मिठाइयां तैयार की, जिन्हें परोसकर घर आये मेहमानों का स्वागत किया गया।
भैंसे के बर्थडे की दावत में शामिल होने के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने भी सजधज कर दूल्हा बने शेरा के साथ तस्वीरें और सेल्फी लेकर इस अनूठे पाल को यादगार बनाया। दावत में शामिल होने के लिए आए कई ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसा आयोजन नहीं देखा था।


