सकल जैन समाज ने सांसद को दिया मांगपत्र- बोले हरेंद्र सदन तक उठाएंगे..

सकल जैन समाज ने सांसद को दिया मांगपत्र- बोले हरेंद्र सदन तक उठाएंगे..

मुजफ्फरनगर। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में महानगर पालिका द्वारा जैन समाज का मंदिर तोड़े जाने तथा जैन समाज के लोगों पर देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में जैन समाज के लोगों ने सांसद हरेंद्र मलिक को अपना ज्ञापन दिया। जैन समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए सांसद ने कहा है कि वह जैन समाज के मुद्दों को संसद तक उठाएंगे।

बुधवार को सकल जैन समाज की ओर से जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन की अगवाई में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सांसद हरेंद्र मलिक को मुंबई में जैन समाज के मंदिर को तोड़े जाने तथा देश के अन्य हिस्सों में जैन समाज के लोगों के साथ हो रही उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में मांग पत्र दिया गया।

मांग पत्र देने के लिए पहुंचे सकल जैन समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से जैन समाज के साथ है और अगर सरकार इसी प्रकार से जैन समाज की अनदेखी करती रही तो समाज के लोगों को साथ लेकर उनके अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी।

इस मौके पर जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि आज की भाजपा सरकार जैन समाज के साथ हो रहे अत्याचार व अन्याय के विरुद्ध कोई ठोस कदम नही उठा पा रही है, जिससे जैन समाज सरकार की ओर से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है, किंतु अपने अधिकारों के लिए जैन समाज पूरी तरह से एकजुट व जागरूक है और अत्याचार के विरुद्ध इस आंदोलन को थमने नहीं देगा ।

भारतीय सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि लगातार जैन समाज पर हिंसा की घटनाएं बढ़ रही है और इस अत्याचार के विरुद्ध आंदोलन भविष्य में और अधिक गति पकड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज जैन समाज विपक्ष की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है। अपने विचार व्यक्त करने वालों में नितिन जैन'मोंटू', अश्वनी जैन, अखिलेश जैन, आशीष जैन भी रहे।

सांसद हरेंद्र मलिक को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन, भारतीय सकल जैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, सकल जैन युवा संगठन से नितिन जैन, गुरु सेवक परिवार से नगर अध्यक्ष आशीष जैन, अश्वनी जैन, अनुज जैन, पुनीत जैन, सिद्धांत जैन, अखिलेश जैन, अशोक जैन, अश्वनी जैन, मुकेश जैन, अशोक जैन, स्वदेश जैन, अमित जैन"सिद्धार्थ फर्नीचर, वरूण जैन सर्राफ, मुकेश जैन, हर्षित जैन, सीमित जैन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Next Story
epmty
epmty
Top