पूरा परिवार खत्म- स्विफ्ट की टक्कर से 10 फीट तक बिखरी लाशें

बुलंदशहर। स्विफ्ट की टक्कर से देखते ही देखते स्कूटी सवार पूरा परिवार खत्म हो गया। टक्कर के बाद पति-पत्नी और 6 साल की बेटी की 10 फीट तक लाशें बिखर गई थी, इस दौरान स्कूटी के भी परखच्चे उड़ गए।
जनपद बुलंदशहर के अगौता थाने से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर हुए हादसे में नगला से का रहने वाला 34 वर्षीय अंसार अपनी 30 वर्षीय पत्नी मुसाहिदा और 6 वर्षीय बेटी अरीशा के साथ स्कूटी पर सवार होकर सैदपुर के आलमनगर स्थित रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था।
जैसे ही बुधवार की देर शाम स्कूटी सवार लोग अकबरपुर रैना के पास पहुंचे, तभी सड़क पर सामने से आ रही गाड़ी से बचने के चक्कर में बेकाबू होकर स्कूटी फिसल गई।

उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट ने स्कूटी को टक्कर मार दी, यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी सवार दंपति और उनकी बेटी सड़क पर दूर जाकर गिरे और उनकी मौके पर भी मौत हो गई।

इस दौरान सड़क से पैदल होकर गुजर रहा लखीमपुर का रहने वाला मजदूर राजा राम भी हादसे में घायल हो गया। घटना स्थल से होकर गुजर रहे बाइक सवार ने जब अगौता थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी तो थाना प्रभारी अतुल चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लहू लुहान पड़े दंपति और उनकी बेटी को अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल ले गए, वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।


