इंजन ने बिना बोगियों के ट्रैक पर लगे सरपट दौड़-यात्रियों में चीख पुकार

इंजन ने बिना बोगियों के ट्रैक पर लगे सरपट दौड़-यात्रियों में चीख पुकार
  • whatsapp
  • Telegram

देवरिया। छपरा- गोरखपुर रेल खंड पर सवेरे हुई एक बड़ी घटना में इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन बोगियों को छोड़कर ट्रैक पर सरपट दौड़ लगाने लगा। बोगियों से इंजन को अलग हुआ देख ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और वह चीखने चिल्लाते इंजन के पीछे दौड़ पड़े। गनीमत इस बात की रही है कि इस घटना में कोई बड़ा मामला नहीं हुआ है।

मंगलवार को देवरिया जनपद के नूनखार रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के संबंध में मिल रही जानकारी के अनुसार छपरा- गोरखपुर रेल खंड पर छपरा से पैसेंजर लेकर गोरखपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन नूनखार रेलवे स्टेशन पर अचानक कपलिंग खुलने की वजह से बोगियों से अलग हो गया।

इंजन के बोगियों से अलग होने का लोको पायलट को जरा भी पता नहीं चला, जिसके चलते बिना बोगियों के इंजन ने ट्रैक पर सरपट दौड़ लगा दी। बिना इंजन के रह गई बोगियों में सवार यात्रियों में इस घटना से बुरी तरह से हड़कंप मच गया और यात्री बुरी तरह से चीखते चिल्लाते हुए शोर मचाने लगे।

इंजन के बोगियों से अलग होने की जानकारी मिलती ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारी और संबंधित कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। लोको पायलट को वायरलेस जानकारी देकर इंजन को रुकवाया गया।

रेलवे के जानकार लोगों का कहना है कि कपलिंग खुलने की वजह से बोगियां इंजन से अलग हो गई थी, कपलिंग आखिर कैसे खुली? अब रेलवे के अधिकारियों एवं तकनीकियों की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top