बुजुर्ग को मिला समाजसेवी का साथ- BJP नेत्री को मिली मात- हट ही....

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी का साथ मिलने से जहां बुजुर्ग को न्याय मिल गया है, वही इस मामले में भाजपा नेत्री को मात खानी पड़ी है। समाजसेवी के प्रयासों से मानसिक उत्पीड़न का कारण बना बिजली का खंबा मकान के आगे से हट गया है।
सोमवार को राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि पिछले दिनों शहर के मौहल्ला द्वारिकापुरी की गली नम्बर एक में अपने परिवार के साथ रहने वाले 76 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र डॉ. भगवत शरण ने संस्था को अवगत कराया था कि उनके पड़ौस में रहने वाली भाजपा नेत्री रोशनी पांचाल आये दिन उनके साथ अभद्रता करती है और गाली गलौच कर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है।
बुजुर्ग ने बताया कि उनके घर के बाद दूसरी ओर एक विद्युत पोल लगा हुआ था लेकिन रोशनी पांचाल ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उसको उनके मकान के कोने पर गलत ढंग से लगवा दिया। इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों और प्रशासन से करने के बावजूद भी बुजुर्ग विपिन कुमार को न्याय नहीं मिल रहा था।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि उनकी संस्था ने इस मामले में बुजुर्ग की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाते हुए अधिकारियों से सम्पर्क किया और इंसाफ की मांग की।
उन्होंने बताया है कि अब विद्युत विभाग की टीम ने सर्वे करते हुए विद्युत पोल को गलत पाया और उसको उखाड़ कर सारा सामान साथ ले गये हैं। जिससे बुजुर्ग को इंसाफ मिला है।
उन्होंने कहा कि समाधान होने पर हम पर अधिकारियों का भी आभार व्यक्त करते हैं, लेकिन इस बीच बुजुर्ग विपिन कुमार को यह भय भी बना हुआ है कि उनके पड़ौस में रहने वाली भाजपा नेत्री रोशनी पांचाल भविष्य में उनके खिलाफ रंजिशन कुछ भी गलत कर या करा सकती है।
राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मनीष चौधरी ने इस बाबत चेतावनी देते हुए कहा हैं कि इनको या इनके परिवार को परेशान किया गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
उन्होंने भाजपा नेत्री से भी एक बहन और बेटी होने के नाते यह अपील की है कि वो अपना पड़ौसी धर्म निभाकर बुजुर्ग विपिन कुमार की मदद करें और मिलजुलकर रहें।
समस्या निपटने पर बुजुर्ग विपिन कुमार ने सामाजिक संस्था की पूरी टीम का साथ देने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो यही चाहते हैं कि भविष्य में किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा न हो।