नोटिस का असर- आधी रात पूर्व CM के आवास में हलच-खाली होने लगा मकान

नोटिस का असर- आधी रात पूर्व CM के आवास में हलच-खाली होने लगा मकान
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस की अवधि खत्म होने का समय आते ही सरकारी आवास को लंबे समय से कब्जाए पड़ी पूर्व मुख्यमंत्री के आवास में आधी रात के बाद अचानक हलचल होने लगी। आवास पर पहुंची गाड़ियों के माध्यम से सामान की शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया।

बिहार की राजधानी पटना में राज्य की मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी के आवास से सामान की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। बिहार भवन निर्माण विभाग की ओर से एक महीने पहले 25 नवंबर को 20 साल बाद लालू परिवार को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया था।

भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष के लिए पटना केंद्रीय पूल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलाॅट किया गया है। बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद तकरीबन आधा दर्जन छोटी गाड़ियां पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची, जहां इन गाड़ियों में सामान को लादकर गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया गया। इसके बाद इस सामान को दूसरी जगह भेजा गया। रात के अंधेरे में राबड़ी आवास पहुंची इन छोटी गाड़ियों से पौधे और गार्डन के अन्य सामान को निकालने की तस्वीर शुक्रवार की सवेरे सामने आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top