फिर हिली धरती- अब देश में यहां आया भूकंप- घरों दुकानों से निकले लोग

राजकोट। जनपद के गोंडल शहर में धरती के नीचे हलचल होते ही भूकंप के झटके महसूस होने लगे। भूकंप का अहसास होते ही लोग घरों एवं दुकानों के भीतर से बाहर की तरफ भागे। हालांकि इन झटकों से फिलहाल जनहानि की खबर नहीं है।
शुक्रवार को गुजरात के राजकोट जनपद के गोंडल शहर में दोपहर के बाद लगभग 12:37 पर पब्लिक द्वारा भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।
गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर के बाद आए भूकंप का केंद्र गोंडल से 24 किलोमीटर दूर पश्चिम दक्षिण पश्चिम में एक खेत के भीतर दर्ज किया गया है।
दोपहर बाद भूकंप का अहसास होते ही लोग घरों एवं दुकानों के भीतर से दौड़ धूप करते हुए बाहर की तरफ भागे, हालांकि आज लगे भूकंप के इन झटकों से फिलहाल किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं मिली है।
Next Story
epmty
epmty


