बेकाबू होकर सड़क किनारे घर में घुसे डंपर ने मचाया चौतरफा कोहराम

प्रतापगढ़। सड़क मार्ग से होता हुआ जा रहा मौरंग से भरा डंपर अचानक से बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित मकान के भीतर जा घुसा। ट्रक के भीतर घुसते ही घर के भीतर रह रहे लोगों में बुरी तरह से खलबली मच गई। सूचना पाते ही मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए।
बुधवार को प्रतापगढ़ जनपद के महेश गंज थाना क्षेत्र में नगर पंचायत हीरागंज के सराय स्वामी गांव में हुए हादसे में मौरंग लादकर ले जा रहा डंपर अचानक से बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित पंडित रामेश्वर के पुत्र बालमुकुंद पांडे के मकान में घुस गया।

डंपर की टक्कर से मकान की दीवारें भरभराकर नीचे आ गिरी। इस दौरान घर में रखा सामान इधर-उधर बिखर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त डंपर तेज रफ्तार के साथ दौड़ रहा था। जिसके चलते चालक उसके ऊपर अपना नियंत्रण खो बैठा था।
घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने हादसे के वक्त घर के भीतर मौजूद लोगों के सही सलामत मिलने पर ईश्वर का धन्यवाद अदा किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों की लगातार आवाजाही और तेज रफ्तार से हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसा करने वाले डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है।