तृतीय केदार के कपाट बंद मार्केटेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई डोली

रुद्रप्रयाग। पंच केदारों में तीसरे केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। 189 दिनों के लिए कपाट बंद करने की पारंपरिक तैयारी सवेरे से ही शुरू हो गई थी। तृतीय केदार की डोली मरकटेश्वर मंदिर के लिए रवाना हो गई है।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित पनच केदारों में तीसरे केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट आज सवेरे तकरीबन 11:30 बजे बंद कर दिए गए हैं। रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित भगवान तुंगनाथ के मंदिर को भगवान शिव को समर्पित माना जाता है।

189 दिनों के लिए कपाट बंद करने की तैयारी तुंगनाथ धाम में अल-सुबह शुरू हो गई थी, सवेरे 5:00 बजे से मंदिर में शीतकालीन पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हुआ। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद 11:00 बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए गए।
कपाट बंद होने के बाद बाबा तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मरकटेश्वर मंदिर के लिए रवाना हो गई।


