सोते परिवार की जान बचाने को डॉगी ने अपनी जिंदगी कर दी कुर्बान

सोते परिवार की जान बचाने को डॉगी ने अपनी जिंदगी कर दी कुर्बान

सहारनपुर। वफादारी और साहस की एक और मिसाल दुनियादारी में छोड़ते हुए डॉगी सोते परिवार की जान बचाकर इस दुनिया से चला गया है। पालतू फीमेल डॉगी ने घर में घुसे एक जहरीले नाग से लड़ कर अपने मालिक के परिवार को बचा लिया लेकिन खुद अपनी जान गंवा दी।

सहारनपुर के मोहडा गांव में रहने वाले सोनू वर्मा मंगलवार की रात अपनी पत्नी और बेटे के साथ आंगन में मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। घर की सुरक्षा के लिए उन्होंने एक फीमेल डॉगी पाल रखी थी।

आधी रात को अचानक एक बड़ा काला नाग सोनू के घर के आंगन में घुस आया। डॉगी ने जब नाग को देखा तो खतरे को भांपते हुए डॉगी ने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया।

सो रहे परिवार ने समझा कि कोई बिल्ली होगी, इसलिए उन्होंने डॉगी के भौंकने की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान अंधेरे में परिवार की तरफ बढ़ रहे सांप को देखकर डॉगी उसके साथ भिड़ गया।

संघर्ष के दौरान नाग ने डॉगी को डस लिया, लेकिन बहादुरी दिखाते हुए डॉगी ने भी हार नहीं मानी और डॉगी ने सांप को अपने जबड़े में दबाया और उसे मकान की छत पर ले जाकर दो-तीन टुकड़ों में तब्दील कर दिया। कुछ देर बाद डॉगी ने भी वहीं पर दम तोड़ दिया।

बुधवार की सवेरे उठे परिवार ने जब डॉगी को अपने आसपास नहीं देखा तो वह उसे ढूंढते हुए मकान की छत पर पहुंचे, वहां के नजारे को देखकर उनके होश उड़ गए। क्योंकि छत पर सांप के कई टुकड़े बिखरे हुए थे और नजदीक में डॉगी मृत पड़ा था।

गांव के लोगों को जब इस बात का पता चला तो वफादार डॉगी की अब गांव में खूब चर्चा हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top