रातों रात छुट्टी पर भेजे गए DGP की अब ADGP रेंक के अफसर को मिली कमान

चंडीगढ़। हरियाणा में तेजी के साथ बदलते घटनाक्रम के अंतर्गत रातो रात छुट्टी पर भेजे गए डीजीपी शत्रुजीत कपूर की जिम्मेदारी अब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह को सौपी गई है। आईपीएस अधिकारी वाई पूरण सिंह के सुसाइड मामले में हरियाणा के डीजीपी को रातों-रात छुट्टी पर भेज दिया गया है।
मंगलवार को हरियाणा के डीजीपी के पद पर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीजा एडीजीपी रैंक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह की तैनाती की गई है। उन्हें हरियाणा का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।
हरियाणा के कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए आईपीएस ओपी सिंह अभी तक हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन और एफएसएल मधुबन के निदेशक का कार्यभार संभाल रहे थे, उन्हें अब पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभाव सौपा गया है।
हरियाणा पुलिस ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरण सिंह की खुदकुशी मामले में छुट्टी पर भेजे गए डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत उन सभी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिनके नाम आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी के सुसाइड नोट में लिखे थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार रोहतक के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर जनरल आईजी के पद पर तैनात थे, इसी महीने की सात अक्टूबर को उन्होंने कथित रूप से सुसाइड कर लिया था।
आत्महत्या करने से पहले आईपीएस अधिकारी द्वारा लिखें गये 8 पन्नों के सुसाइड नोट में 13 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम उजागर करते हुए उनके ऊपर उत्पीड़न और करियर को नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोप लगाए थे।
इनमें सबसे अधिक आरोप छुट्टी पर भेजें गए डीजीपी शत्रु जीत कपूर और रोहतक के पुलिस अधीक्षक पर लगे हैं।