भारत से मिली हार बनी पीसीबी अध्यक्ष के गले की फांस- भड़के फैंस ने की..

कराची। एशिया कप- 2025 में भारत के हाथों फाइनल समेत तीन मुकाबले में लगातार मिली हार ने पीसीबी अध्यक्ष को फैंस के निशाने पर ला दिया है। भारत के हाथों मिली हार के बाद बुरी तरह से गुस्से में आए फैंस ने पीसीबी अध्यक्ष को हटाने की मांग बुलंद कर दी है।
मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एशिया कप- 2025 के फाइनल समेत तीन मुकाबले में लगातार मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार के बाद एशिया कप जीतने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मोहसिन नक़वी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष होने के बावजूद यह घटना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के लिए शर्मनाक साबित हुई।
सोशल मीडिया पर अनेकों फैंस ने नकवी को अब तुरंत हटाने की मांग उठाते हुए असली प्रतिभाओं को टीम में वापस लेने की आवाज बुलंद की है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता मूनीस इलाही ने एक्स पर किए गए ट्वीट में लिखा है कि अगर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ में थोड़ी सी भी हिम्मत बकाया है तो उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि इस व्यक्ति ने इतने कम समय के भीतर पाकिस्तान क्रिकेट को पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया है।