पूर्व MLA से परेशान होकर सपा दफ्तर के बाहर आग लगाने वाले युवक की मौत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की कारगुजारी से परेशान होकर समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने वाले युवक की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। अस्पताल पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजधानी लखनऊ में सपा के राज्य मुख्यालय के बाहर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने वाले अलीगढ निवासी 48 वर्षीय योगेंद्र गोस्वामी की केजीएमयू हॉस्पिटल में सोमवार की रात मौत हो गई है।
10 सितंबर की अपराह्न तकरीबन 3:00 बजे समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय के बाहर 48 वर्षीय योगेंद्र गोस्वामी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह योगेंद्र के शरीर में लगी आग को बुझाकर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था।
नाजुक हालत देखते हुए योगेंद्र को केजीएमयू में रेफर किया गया था, जहां 6 दिनों तक लगातार मौत से संघर्ष करते हुए योगेंद्र गोस्वामी ने सोमवार की रात दम तोड़ दिया।
योगेंद्र ने बताया था कि मोहल्ले के ही तीन भाई दानिश, वसीम और नाजिम ने उसे ₹6 लाख रुपए उधार लिए थे, जब भी वह पैसे मांगता तो आरोपी गाली गलौज कर उसे डराते धमकाते थे।
अलीगढ़ पुलिस के पास की गई शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, सपा के पूर्व विधायक द्वारा आरोपियों की मदद किए जाने से उसकी मुंह बोली मुस्लिम बहन के मामले में भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने आत्मदाह किया है।