प्लॉट विवाद की टेंशन में युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

प्लॉट विवाद की टेंशन में युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

खतौली। 40 वर्षीय युवक की अचानक हुई मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। परिजनों का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर के साथ चल रहे प्लॉट विवाद ने युवक को टेंशन में डाल दिया था, जिसके चलते पड़े दिल के दौरे की वजह से युवक की मौत हुई है।

नगर के इस्लामनगर मोहल्ले में रविवार की शाम उस समय मातम पसर गया, जब 40 वर्षीय आफताब पुत्र शरीफ की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एक प्लॉट विवाद ने आफताब को मानसिक तनाव में डाल दिया था, जिसके चलते उन्होंने दम तोड़ दिया।

परिजनों के अनुसार, लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व आफताब ने कढली निवासी प्रॉपर्टी डीलर मुनव्वर से 60 वर्ग गज का एक प्लॉट लिखित स्टाम्प के आधार पर 6 लाख 30 हजार रुपये में खरीदा था। आफताब ने तयशुदा रकम पूरी अदा कर दी थी, लेकिन डीलर मुनव्वर द्वारा लगातार अतिरिक्त पैसों की मांग की जा रही थी।

बताया गया कि आफताब ने अपनी ईमानदारी और शांति बनाए रखते हुए 25 सितंबर 2024 को प्लॉट की तय रकम पूरी चुका दी थी, साथ ही अतिरिक्त मांग के तहत कुछ हजार रुपये और दिए थे, ताकि बैनामा कराया जा सके। लेकिन इसके बावजूद डीलर ने प्लॉट का बैनामा नहीं कराया।

लगातार पैसे की मांग और प्लॉट के न मिलने से आफताब पिछले कई महीनों से गहरे तनाव और डिप्रेशन में थे। बीती रात आफताब ने इस मामले को लेकर वार्ड सभासद मास्टर सत्तार से मुलाकात की थी और उनसे मामला सुलझाने की गुहार लगाई थी।


परिजनों का कहना है कि रविवार की शाम आफताब इसी मामले को लेकर मानसिक रूप से काफी परेशान थे। घर लौटने के कुछ समय बाद ही उन्हें अचानक तेज हार्ट अटैक आया, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों में भी गहरा शोक है। परिजनों ने इस घटना की लिखित तहरीर थाना खतौली में दी है और प्रॉपर्टी डीलर मुनव्वर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामला संज्ञान में प्रार्थना पत्र लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।

खतौली से बिलाल अख्तर की रिपोर्ट

Next Story
epmty
epmty
Top