हाईटेंशन लाइन में फंसी पतंग की डोर में उतरा करंट ले गया बाइक सवार की

हाईटेंशन लाइन में फंसी पतंग की डोर में उतरा करंट ले गया बाइक सवार की
  • whatsapp
  • Telegram

रामपुर। हाई टेंशन लाइन में फंसी पतंग की डोर में उतरा करंट बाइक सवार व्यक्ति की जान को ले गया है। करंट की चपेट में आकर झुलसी पत्नी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी हॉस्पिटल जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर गांव का रहने वाला 42 वर्षीय रामचंद्र अपनी पत्नी आशा के साथ बीमार चल रहे रिश्तेदार से मिलने के लिए जोहर हॉस्पिटल जाने को घर से निकला था।

बाइक सवार दोनों पति-पत्नी जब डिग्री कॉलेज रोड पर एसजीआरपीजी कॉलेज के पास पहुंचे तो वहां सड़क पर लटक रही पतंग की डोर पर रामचंद्र की निगाह पड़ गई। रामचंद्र ने बाइक रोककर डोर को हटाने की कोशिश की, लेकिन हाई टेंशन तार में फंसी पतंग की डोर में करंट उतरा हुआ था, जैसे ही रामचंद्र ने डोर को हटाने के लिए उसे पकड़ा वैसे ही वह उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया।

पत्नी आशा जब उसे बचाने दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने डंडे की सहायता से दोनों को किसी तरह करंट से अलग किया, उस समय तक रामचंद्र बेहोश हो चुके थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया। बुरी तरह हाथ के झुलसने से आशा को अस्पताल में भरती कर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ पतंग बाज युवक पतंग बाजी में डोर के साथ पतले लोहे के तार को जोड़ते हैं, जिससे डोर मजबूत हो जाती है और यही तार हाई टेंशन लाइन में उलझा हुआ था, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने हाई टेंशन लाइन के तारों में फंसी डोर को हटाया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top