लालकिला से डेढ़ करोड़ का कलश चुराकर भागा शातिर लगा हाथ

लालकिला से डेढ़ करोड़ का कलश चुराकर भागा शातिर लगा हाथ
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड़। देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला परिसर से तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए के दो स्वर्ण कलश चुराकर फरार हुआ आरोपी आखिरकार पुलिस के हाथ लगी ही गया है। आधी रात के बाद दी गई दबिश में हाथ लगे शातिर को पुलिस अपने साथ दिल्ली ले गई है।

राजधानी दिल्ली के लाल किला परिसर से चोरी किए गए डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत के दो स्वर्ण कलश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले युवक ने चोरी किए थे।

जैन साधु वेश धारण कर लाल किला परिसर से करोड़ों के कलश चोरी करके फरार हुए शातिर की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस द्वारा रविवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे असौडा गांव में दबिश देकर की गई है।


आरोपी की पहचान भूषण वर्मा के रूप में हुई है। वह कलश चुराने का एक्सपर्ट है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए भूषण वर्मा ने इस घटना से तकरीबन 1 साल पहले दिल्ली के लाल मंदिर और उसके बाद अशोक विहार के मंदिर से कलश चोरी किया था।

गाड़ी चलाने का काम करने वाले सुनार जाति के भूषण वर्मा के घर से एक कलश जैसी वस्तु की रिकवरी हुई है। भूषण ने पूछताछ में कई अन्य महत्वपूर्ण बातें पुलिस को बताइ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top