नदी में नाह रहे किसान को जबड़े में पैर दबाकर मगरमच्छ पानी में ले गया

नदी में नाह रहे किसान को जबड़े में पैर दबाकर मगरमच्छ पानी में ले गया

इटावा। नदी के भीतर नहा रहे किसान का पैर जबड़े में दबाकर मगरमच्छ उसे खींचकर पानी में ले गया। इस नजारे को देखकर वहां पर मौजूद लोगों की बुरी तरह से चीख निकल गई। चरवाहे चिल्लाते हुए दौड़कर नदी के किनारे पहुंचे लेकिन उस समय मगरमच्छ किसान को लेकर पानी में अदृश्य हो चुका था।



जिला मुख्यालय से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर स्थित गढ़िया मुलु सिंह गांव का रहने वाला 55 वर्षीय किसान नरेश सिंह मंगलवार की अपराह्न तकरीबन 3:00 बजे अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए घर से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर चंबल नदी पर ले गया था।

भैंसों को पानी पिलाने के बाद किसान खुद भी नदी में स्नान करने लगा। इस दौरान मौके की तांक में बैठे मगरमच्छ ने किसान पर हमला बोल दिया और नरेश के पैर को जबड़े में दबाकर मगरमच्छ उसे खींचकर गहरे पानी में ले गया।

आसपास मौजूद कुछ अन्य चरवाहों की निगाह जब उस पर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए मदद के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय तक मगरमच्छ किसान को पानी में खींचकर अदृश्य हो चुका था।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक सरिता भदौरिया, एसडीएम सदर विक्रम सिंह रावत और वन सेंचुरी दरोगा ओपी बघेल मौके पर पहुंचे।

जिला मुख्यालय से मोटर बोट एवं गोताखोरों की टीम बुलाई गई। एसडीआरएफ के जवान अब किसान को खोजने में लगे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top