गंगा से निकलकर धर्मशाला में घुसे मगरमच्छ ने मचाया हड़कंप- लोगों मे..

बिजनौर। गंगा नदी से निकलकर आए मगरमच्छ ने धर्मशाला में घुसकर गांव में बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही अफरातफरी के बीच मौके पर पहुंचे गांव वालों ने लाठी डंडों की मदद से मगरमच्छ को किसी तरह काबू में किया और वन विभाग को मामले की जानकारी दी।
मंगलवार को जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव चाहडवाला में सवेरे के समय उस समय ग्रामीणों में भारी अफरा तफरी मच गई, जब गंगा नदी से निकलकर आया एक मगरमच्छ गांव की धर्मशाला में घुसकर बैठ गया। गांव वालों को जब इस मामले का पता चला तो उनमें मगरमच्छ की दहशत उत्पन्न हो गई। अनेक ग्रामीण मगरमच्छ के धर्मशाला में घुसने की सूचना मिलते ही मौके पर जमा हो गए।

ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए लाठी डंडों की सहायता से किसी तरह काफी देर की मशक्कत के बाद धर्मशाला में घुसे मगरमच्छ को काबू में किया और उसे अच्छी तरह रस्सी से बांध दिया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद वन विभाग की टीम कई घंटे बाद तक भी मौके पर नहीं पहुंची, सब्र का बांध टूटने पर ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छ को गंगा तट पर ले जाकर उसे नदी में छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।