साथियों के साथ रेस लगा रहे ठेकेदार की बेकाबू बाइक खंभे से टकराई

कानपुर। गंगा बैराज पर साथियों के साथ रेस लगा रहे ठेकेदार की बाइक बेकाबू होने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में ठेकेदार की मौके पर हुई मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को मिल रही खबरों के मुताबिक सीतापुर का रहने वाला मिथुन सिंह कानपुर में प्लास्टिक के दरवाजे एवं खिड़कियां लगाने का ठेका लेकर उसका काम कर रहा था।
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात दोस्तों के साथ वह बाइक पर सवार होकर गंगा बैराज घूमने के लिए गया था। इस दौरान बैराज के गेट नंबर 16 के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क के मध्य बने डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई।
हादसे में बुरी तरह से घायल हुए ठेकेदार को सूचना पर पहुंची पुलिस में हैलट अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त मृतक ठेकेदार अपने साथियों के साथ गंगा बैराज पर बाइक से दौड़ लगा रहा था।
नवाबगंज इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया है कि मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।