20 मिनट तक लड़े कांस्टेबल के पिता ने तेंदुए से मानी हार- नोच नोच कर..

बिजनौर। डेयरी पर दूध डालने के बाद वापस लौट रहे कांस्टेबल के पिता पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। गर्दन पर झपट्टा मारने वाले तेंदुए के साथ कांस्टेबल के पिता भिड गए। तकरीबन 20 मिनट तक उसके साथ लड़ाई लड़ते रहे किसान पर अचानक तेंदुआ हावी हो गया और नोच नोच कर मार डाला। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सडक पर शव रखकर जाम लगा दिया। अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में रहने वाले किसान कमलजीत सिंह रोजाना की तरह शुक्रवार की रात तकरीबन 8:00 बजे डेयरी पर दूध पहुंचाने के लिए गए थे, जिस समय वह वहां से वापस लौट रहे थे तो रास्ते में तेंदुए ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। फिर कान, गर्दन और पीठ पर हमले किए जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी दौरान मौके से होकर गुजर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया। गांव से लाठी डंडे लेकर दौड़े लोगों को आता देखकर तेंदुआ कमलजीत सिंह को छोड़कर जंगल में भाग गया।
ग्रामीण तेंदुए के हमले से घायल हुए कमलजीत सिंह को लेकर अमरोहा के धनोरा पहुंचे और उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कमलजीत की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और उनके शव को चांदपुर- धनौरा मार्ग पर रखकर प्रदर्शन करने लगे।
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुसाईं भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी। देर रात गांव में पहुंचे एसडीएम चांदपुर नितिन तेवतिया शनिवार की सवेरे तकरीबन 4:00 बजे हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझने में सफल रहे। इसके बाद किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों की मांग थी कि कमलजीत की बेटी को ट्यूमर है जिनका ऋषिकेश के एम्स में इलाज चल रहा है, ग्रामीणों ने इलाज में सरकारी मदद मांगी। इसके अलावा किसान के क्रेडिट कार्ड के ब्याज की माफी का मुद्दा भी ग्रामीणों ने उठाया।
एसडीएम चांदपुर नितिन तेवतिया ने बताया है कि मृतक किसान की बेटी के इलाके मदद के लिए कहा गया है, अगर उनकी ओर से जानकारी दी जाएगी तो उसे आगे भेज कर किसान की बेटी के इलाज में मदद दी जाएगी। इसके अलावा मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।