कांस्टेबल के कोबरा पकड़ते ही बजने लगी तालियां-थोड़ी ही देर में सन्नाटा

इंदौर। अस्तबल में घुसे सांप को कांस्टेबल द्वारा पकडते ही घटनास्थल साथी कर्मियों की तालियों से गूंजने लगा, लेकिन इसी दौरान अचानक से मरघटी सन्नाटा पसर गया और मौके पर मौजूद लोगों की सांसे हलक में ही अटक गई, क्योंकि कोबरा सांप ने कांस्टेबल की उंगली में काट लिया था, जिससे आरक्षी की मौत हो गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंदौर में फर्स्ट बटालियन में तैनात 47 वर्षीय आरक्षक संतोष चौधरी को शनिवार की देर रात उस समय कोबरा सांप ने डंस लिया जब वह बुलावे पर घोड़े के अस्तबल में घुसे सांप को पकड़ने को पहुंचा था।

अधिकारी के कहने पर अस्तबल में पहुंचे कांस्टेबल संतोष चौधरी ने हिम्मत और अपने हुनर का कमाल दिखाते हुए कोबरा सांप को पकड़ लिया, लेकिन इसी दौरान सांप ने पलटवार करते हुए कांस्टेबल की उंगली में काट लिया, जिससे मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया, कांस्टेबल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि वह पहले भी कई मर्तबा सांप पकड़ चुका था, इसलिए अस्तबल में घुसे सांप को पकड़ने के लिए कांस्टेबल को बुलाया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के कई आला अधिकारी रात में ही अस्पताल पहुंच गए थे।