शिक्षा निदेशालय के दफ्तर में लगी आग की समिति करेगी जांच

प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय के दफ्तर में सवेरे के समय लगी आग की चपेट में आकर दो कमरों में रखी एडेड स्कूलों की 5000 फाइलों के जलकर राख होने के मामले को लेकर शिक्षा निदेशक द्वारा घटना की सभी पहलुओं पर जांच के लिए हाई लेवल समिति का गठन किया गया है।
रविवार को शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश के मुख्य भवन में रविवार को सुबह लगभग 8:00 बजे आग लगने की घटना हुई। इस आपात स्थिति की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया। फायर ब्रिगेड द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया और स्थिति को सामान्य बना दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि शिक्षा निदेशालय के दफ्तर में लगी आग की बाबत मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि घटना के हर पहलू की विस्तार से जांच करने के लिए सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। इस समिति में एडीएम सिटी और सीएफओ को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया है कि घटना की गहराई से जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए पुलिस विभाग को भी औपचारिक रूप से अनुरोध प्रेषित किया गया है।