60 नक्सलियों के साथ कमांडर ने मुख्यमंत्री के सामने डाल दिए हथियार

गढचिरौली। पुलिस मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान नक्सली कमांडर ने अपने साठ अन्य नक्सली साथियों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के समक्ष आत्म समर्पण किया और सभी ने मुख्यमंत्री के सामने अपने अपने हथियार डाल दिए।
नक्सली कमांडर मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति ने नक्सलवाद से किनारा करते हुए अपने पांच दर्जन नक्सली साथियों के साथ गढ़चिरौली के पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्म समर्पण कर दिया और सभी नक्सलियों ने अपने-अपने हथियार उनके हवाले कर दिए।
गढ़चिरौली स्थित शहीद पांडू आलम हाॅल पुलिस मुख्यालय में नक्सलियों का यह आत्म समर्पण आयोजित किया गया था, कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने अपने हथियार डालने वाले नक्सलियों का मुख्य धारा में लौटने के लिए सीएम ने स्वागत किया।
मिल रही खबरों के मुताबिक नक्सली कमांडर मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति ने इस बात की शर्त रखी थी कि वह मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही अपने साथियों के साथ आत्म समर्पण करेंगे।
इसके बाद गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में आत्म समर्पण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में नक्सली लीडर और उसके साथियों ने हथियार डाल दिए हैं।