गंदगी देख बिफरे CMO ने BJP नेता के घर फिंकवाया कचरा

छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर के बाहर पड़े कचरे को देखकर बुरी तरह से नाराज हुए अधिकारी ने भाजपा नेता के बाहर पड़े कचरे को घर के अंदर डलवा दिया। सीएमओ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे थे।
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे छतरपुर के हरपालपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता के घर के बाहर का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक नगर पालिका के सीएमओ शैलेंद्र सिंह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए इलाके में पहुंचे थे, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रहे महेश राय के घर के सामने पड़े कचरे को देखकर नाराज हुए सीएमओ ने कर्मचारियों से वह कचरा उठाकर भाजपा नेता के घर के अंदर डलवा दिया।
वायरल हो रहे वीडियो में सीएमओ साफ तौर पर कहते दिखाई दे रहे हैं कि आपने यह कचरा फेंका है इसलिए आपके घर में यह कचरा फेंक रहा हूं।
उधर पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय का कहना है कि सीएमओ अपने कर्मचारियों के साथ उसके घर आए थे, घर के बाहर पड़े कागज के टुकड़ों को देखकर सीएमओ बुरी तरह से भड़क गए और कहा कि घर के बाहर कचरा पड़ा है।
मैंने उनसे कहा कि सफाई कर्मी समय पर नहीं आते हैं। आरोप है कि सीएमओ ने गुस्से में आकर कर्मचारियों से युक्त कचरा उठाकर मेरे घर के अंदर डलवा दिया।
इस घटना की शिकायत भाजपा नेता द्वारा कलेक्टर, एसडीएम और भाजपा जिला अध्यक्ष से की गई है।