बर्थडे मनाकर लौट रहे युवकों की कार रेलिंग से टकराई- दो की मौत-3 गंभीर

बर्थडे मनाकर लौट रहे युवकों की कार रेलिंग से टकराई- दो की मौत-3 गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram

कुशीनगर। नेशनल हाईवे पर बेकाबू हुई कार पुलिया की रेलिंग से टकरा गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। घायल हुए तीन अन्य युवक ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

बुधवार को अमन नामक युवक का जन्मदिन मनाने के बाद पांच दोस्त गाड़ी में सवार होकर वापस गोरखपुर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 28 पर अचानक से बेकाबू हुई कार पुलिया की रेलिंग से टकरा गई, टक्कर होते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख पुकार मच गई।


शोर शराबे को सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान अमन और नीलेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, पुलिस ने बाकी बचे तीन दोस्तों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है, जहां तीनों की हालत चिंताजनक होना बताई गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top