हाईवे पर डिवाइडर पार कर दूसरी गाड़ी से टकराई कार- मौके पर चली गई..

अजमेर। जयपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार डिवाइडर को पार कर दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए एक अन्य को मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना गांव में तड़के अजमेर- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग- 48 पर हुए भयंकर हादसे में लामाना कट पर पहुंची अजमेर से ब्यावर की तरफ जा रही कार बेकाबू होने के बाद डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड में जाकर दूसरी गाड़ी से भिड गई।

हादसा इतना भयंकर था कि दो गाड़ियों के टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और डिवाइडर पर कर दूसरी लेन में पहुंची कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। गाड़ी में सवार कर लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में बुरी तरह घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
पुलिस द्वारा की गई जांच में मरने वाले सभी लोग डीडवाना जनपद के चौसला गांव के रहने वाले होना बताए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।