खड़े डंपर में घुसी कार के उड़े परखच्चे-गाड़ी में सवार 7 लोगों में से..

खड़े डंपर में घुसी कार के उड़े परखच्चे-गाड़ी में सवार 7 लोगों में से..
  • whatsapp
  • Telegram

चूरू। खाटू श्याम और बालाजी के दर्शन करने के बाद लौट रहे लोगों की गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंपर में जाकर घुस गई, जिससे ईको कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार की तड़के चूरू जनपद के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास हुए बड़े हादसे में बालोतरा के पाटौदी का रहने वाला परिवार ईको गाड़ी में सवार होकर खाटू श्याम और सालासर बालाजी धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था।

इसी दौरान उनकी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से टकरा गई, इस हादसे में 25 वर्षीय महावीर, 35 वर्षीय सुरेश कुमार और 32 वर्षीय उषा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी में फंसे घायल लोगों को निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top