डिवाइड से टकराई कार के उड़े परखच्चे- कई लोगों की मौके पर मौत- शादी...

डिवाइड से टकराई कार के उड़े परखच्चे- कई लोगों की मौके पर मौत- शादी...

गुना। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे लोगों की कार बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। हादसा होते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है। घायल हुए एक अन्य युवक को गंभीर हालत के चलते भोपाल रेफर किया गया है।


गुना जनपद के मावन गांव से बारात शिवपुरी जनपद के कोलारस थाना क्षेत्र के रिजौदा गांव में आई थी, शादी में शामिल होने के बाद कुछ युवक कार में सवार होकर रिजौदा जाने के लिए निकले थे तो रास्ते में उनकी गाड़ी सड़क किनारे स्थित पुलिया से बेकाबू होकर टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

बृहस्पतिवार की तड़के हुई इस घटना में घायल हुए लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिजौदा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय गोविंद रघुवंशी पुत्र दिनेश रघुवंशी, 35 वर्षीय सोनू पुत्र हरि भगवान रघुवंशी, 24 वर्षीय वीरू पुत्र बृजेश कुशवाहा और हितेश पुत्र बृजमोहन बैरागी तथा 24 वर्षीय सुदीप पुत्र सुरेंद्र रघुवंशी, 24 वर्षीय सुमित पुत्र जसवंत रघुवंशी तथा 22 वर्षीय रवि पुत्र वीरेंद्र रघुवंशी को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भिजवाया।


जहां डॉक्टरों ने गोविंद, सोनू, भगवान और हितेश को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुदीप को गंभीर हालत के चलते राजधानी भोपाल रेफर किया गया है।

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top