बोर्ड से टकराई कार के उड़े परखच्चे- लेखपाल समेत 3 दोस्तों की मौत

बोर्ड से टकराई कार के उड़े परखच्चे- लेखपाल समेत 3 दोस्तों की मौत

बदायूं। जन्मदिन मनाकर लौट रहे लेखपाल और उसके दो दोस्तों की मौत हो गई है, घायल हुए चौथे युवक को गंभीर स्थिति के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। लेखपाल का जन्मदिन मनाने के बाद लौट रहे दोस्तों की गाड़ी जिला पंचायत के बोर्ड से टकरा गई थी।

बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर में रहने वाले 23 वर्षीय लेखपाल हर्षित सक्सेना उर्फ राजा पुत्र मुन्ना बाबू सक्सेना अपने दोस्त दहमी के रहने वाले 22 वर्षीय रूबल पुत्र यशपाल सिंह, माल गोदाम रोड निवासी 26 वर्षीय हर्षित गुप्ता पुत्र मनोरंजन लाल गुप्ता तथा कल्याण नगर निवासी 24 वर्षीय अंकित पुत्र संजीव कुमार के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए एक रेस्टोरेंट में गए थे।

संभल के गुन्नौर में लेखपाल के पद पर तैनात हर्षित सक्सेना जब आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे दोस्तों के साथ कार में सवार होकर उझानी की तरफ आ रहे थे तो एआरटीओ दफ्तर से आगे निकलते ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बाईपास पर लगे जिला पंचायत के बोर्ड से टकरा गई।

हादसा इतना भयंकर था कि बोर्ड से टकराते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और चारों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर जा गिरे, मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा।

जहां डॉक्टरों ने लेखपाल हर्षित सक्सैना, रूबल एवं हर्षित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top