पेड़ से टकराई कार- चली गई पप्पू के कार्तिक की जान- दोस्त की हालत..

बिजनौर। कॉलेज के एनुअल फंक्शन में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे दो स्टूडेंट दोस्तों की गाड़ी रास्ते में बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और एक 21 वर्षीय स्टूडेंट की मौत हो गई। घायल हुए उसके साथी छात्र ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर के मंडावर रोड स्थित निजी कॉलेज में आयोजित किए गए एनुअल फंक्शन में शामिल होने के लिए बीएससी फाइनल ईयर का 21 वर्षीय छात्र कार्तिक पुत्र अचिंत कुमार उर्फ पप्पू जीतपुर गांव के रहने वाले 21 वर्षीय चाहत पुत्र दीपेंद्र सिंह के साथ गाड़ी में सवार होकर पहुंचा था।
बृहस्पतिवार की देर रात एनुअल फंक्शन की समाप्ति के बाद जब दोनों स्टूडेंट गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में विदुर कुटी रोड पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते बेकाबू हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। यह हादसा इतना भयंकर था की कर के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 21 वर्षीय स्टूडेंट कार्तिक पुत्र अचिंत कुमार की मौत हो गई।

राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए कार्तिक एवं चाहत को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि बीएससी फाइनल ईयर का स्टूडेंट कार्तिक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। घायल हुआ बीसीए की पढ़ाई कर रहा चाहत भी अपने परिवार का इकलौता भाई है।
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।