पुल की रेलिंग से टकराई कार में लगी आग- जिंदा ही जले चार दोस्त

कांकेर। नेशनल हाईवे पर हुए भयंकर हादसे में पुल की रेलिंग से टकराई कार में आग लग गई। गाड़ी में सवार चार दोस्त भीतर ही फंस गए। बाहर निकलने का मौका नहीं मिलने से चारों दोस्त आग में जिंदा ही जल गए। सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने गाड़ी के भीतर से कंकाल के रूप में प्राप्त हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के आतुर गांव में हुए भयंकर हादसे में मूरवैंड की तरफ से कांकेर की तरफ जा रही कार पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। इस दौरान किसी तरह दो लोग तो बाहर जा गिरे। लेकिन चार दोस्तों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। जिसके चलते भीतर फंस जाने से चारों दोस्तों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि हादसे का शिकार हुई कार कांकेर के शांति नगर के रहने वाले प्रशांत सिंह की थी, जिसे ड्राइवर युवराज सॉरी चल रहा था, बुकिंग पर गई गाड़ी को ड्राइवर मलिक को बताएं बगैर गया था।
इस हादसे में घायल हुए दो लोग नशे में होना बताई जा रहे हैं।