बाउंड्री वॉल तोड़कर फायर स्टेशन व CO दफ्तर में घुसी कार- दो..

सीतापुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही कार अचानक से बेकाबू होकर फायर स्टेशन तथा पुलिस क्षेत्राधिकार दफ्तर की बाउंड्री वालों को तोड़कर सीधे अंदर जा घुसी। इस हादसे में घायल हुए कर कार सवार युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो युवक सीरियस कंडीशन के चलते राजधानी लखनऊ रेफर किए गए हैं।
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर तहसील मार्ग पर हुए हादसे में तहसील की तरफ से तेजी के साथ फर्राटा भर्ती हुई आ रही कार अचानक तीव्र मोड़ पर ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर दौड़ रही कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मोड पर आते ही कर सीधे फायर स्टेशन की बाउंड्री वालों को तोड़ते हुए अंदर जाकर घुस गई।

हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए मोहल्ला बसैहिया टोला निवासी 16 वर्षीय शारिक एवं 23 वर्षीय से नाजिम 18 वर्षीय इकराम तथा मितौली लखीमपुर निवासी 24 वर्षीय रजी को तुरंत गाड़ी से निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने नाजिम और शारिक को सीरियस कंडीशन के चलते लखनऊ रेफर किया गया।
इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और फायर स्टेशन एवं को दफ्तर की बाउंड्री वॉल भी टूट गई है।


