टक्कर से उड़े कार एवं पिकअप के परखच्चे- मौके पर दूर तक बिखरी लाशें

टक्कर से उड़े कार एवं पिकअप के परखच्चे- मौके पर दूर तक बिखरी लाशें

पुणे। जेजुरी-मोरगांव रोड पर एक होटल के सामने हुए भयंकर हादसे में तेज रफ्तार से दौड़ रही कार खड़े पिकअप से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 6 साल के बच्चे और एक महिला सहित नौ लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

महाराष्ट्र के पुणे जनपद में जेजुरी- मोरेगांव रोड पर स्थित होटल के सामने एक पिकअप खड़ी हुई थी। इसी दौरान तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े पिकअप से जाकर टकरा गई।

टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ और मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। दो गाड़ियों की टक्कर देखकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उस समय तक एक 6 साल के बच्चे और एक महिला सहित नौ लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब होटल का मालिक अपने कर्मचारियों के साथ होटल के सामने खड़े पिकअप से फ्रिज उतार रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top