कैद हुआ तेंदुआ मजबूत सुरक्षा जाल को तोड़कर भागा- ग्रामीणों की....

कैद हुआ तेंदुआ मजबूत सुरक्षा जाल को तोड़कर भागा- ग्रामीणों की....

प्रयागराज। वन्य अधिकारियों के मजबूत सुरक्षा जाल को तोड़कर गंगा के कछार में गुम हुए तेंदुए ने लोगों के भीतर इतनी बुरी तरह से दहशत पसरा दी है कि वह घर से बाहर पांव धरते घबरा रहे हैं।


सोमवार को प्रयागराज से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर बनईचा मलखानपुर गांव में ग्रामीण द्वारा दबोचा गया तेंदुआ वन्य अफसरों की ओर से निर्मित किए गए मजबूत सुरक्षा जाल को तोड़कर गंगा के कछार में घुसकर गुम हो गया है।


ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने तेंदुए को घेर कर एक चरी के खेत में कैद कर लिया था, लेकिन जंगली जानवर को पकड़ने को पहुंचे वन विभाग की टीम ने सुस्ती से काम किया, जिसके चलते मजबूत सुरक्षा जाल को तोड़कर तेंदुआ अब गंगा के कछार में घुसकर गुम हो गया है।

तेंदुए के फरार हो जाने के बाद अब गांव गंगा कछरा के दो दर्जन से अधिक गांव के जंगली जानवरों को भी तेंदुए का डर खड़ा हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top